'
हनुमान मंदिर से 11 किलो की प्रतिमा ले गए चोर:भैंसदेही मार्ग पर हुई वारदात, यहां पहले भी हो चुकी चोरी
बैतूल-भैंसदेही मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर से पीतल की प्रतिमा की चोरी हो गई है। शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मंदिर में प्रतिमा नहीं पाई तो इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। फिलहाल मामले की शिकायत एसपी से की गई है।