मुरैना की मुरैना तहसील प्रांगण में मात्र आधे घंटे की बारिश में पानी भर गया। पानी इतना अधिक भर गया कि तहसील में आने वाले लोग और किसानों को घुटने तक पानी में से होकर गुजरना पड़ा। यह स्थिति गुरुवार को दोपहर को देखी गई जब मात्र आधे घंटे के लिए बारिश हुई थी। बता दें कि, मुरैना जिले की यह मुरैना तहसील पुरानी कलेक्ट्रेट परसों में चल रही है। पहले यहां पर कलेक्ट्रेट हुआ करती थी जो बाद में अब नवीन भवन में पहुंच चुकी है। अब इस प्रांगण में स्टेशन रोड थाना, सीएसपी ऑफिस तथा मुरैना तहसील मौजूद है। बारिश के दिनों में जब अच्छी बारिश हो जाती है तो यह पूरा प्रांगण घुटने तक पानी में डूब जाता है। आधे घंटे की बारिश में केवल तहसील वाला हिस्सा पानी से लबालब हुआ है। वकीलों से लेकर आम जनता तक परेशान तहसील के अंदर यह आलम है की बारिश के दौरान जब पानी तहसील की जमीन पर भर जाता है तो वकीलों को बैठने के लिए जगह नहीं रहती है। वकील कुर्सी टेबल पर तो बैठते हैं लेकिन उनके पक्षकारों को पानी में खड़ा होना पड़ता है। हालत या हो जाती है कि पक्षकारों को बैठने तक की जगह नहीं रहती हैं। लोग बोले ऐसी होती है कहीं तहसील जब वहां पर आने वाले कुछ लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कि इस प्रकार की तहसील उन्होंने कहीं नहीं देखी। तहसील में जाने के लिए उन्हें घुटने तक पानी में होकर गुजरना पड़ता है। पानी में खड़े रहते हैं वाहन तहसील में आने वाले पक्षकारों के तथा अधिकारियों के वहां पानी में खड़े करना पड़ते हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कई बार तो लोग पानी में गिर चुके हैं। उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है।