खरगोन जिले के कसरावद के चन्दनपुरी गांव में मछली पकड़ने गए संजय नगर खरगोन के युवक जाफर पिता अनवर (20) का शव गुरुवार को तालाब से बरामद किया है। वह दो दिन से लापता था। शव मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंकने के आरोप लगाए है। मृतक के पिता अनवर का आरोप है कि लापता होने से पहले बेटे की चंदनपुरी तालाब किनारे स्थित खेत मालिक तासिया से लड़ाई हुई थी। बेटे को पीछे बाइक वालों को भेजा था। उन्हें आशंका है कि उसी ने हत्या की। मामले की गम्भीरता देख एएसपी मनोहर सिंह बारिया भी कसरावद पहुंचे। उन्होंने कहा मर्ग कायम किया गया है। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बाइक से किया था पीछा मृतक के पिता अनवर ने बताया वह जाफर के साथ 30 जुलाई को तालाब पर मछली पकड़ने आए थे। अन्य रिश्तेदार भी थे। यहां एक खेत मालिक ने जाफर के साथ विवाद व मारपीट की। ग्रामीण भी आ गए थे। जाफर उनसे बचकर भाग निकला था। ग्रामीण बाइक लेकर उसके पीछे गए थे। उसके बाद बेटे की लाश मिली।