जिला हॉस्पिटल में गुरुवार को बिजली गुल रहने से मरीजों की फजीहत हो गई। अस्पताल में लगे एमसीबी बॉक्स में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण करीब 4 घंटे बिजली बंद रहने से वहां पर व्यवस्थाएं ठप हो गई। पैथोलॉजी से संबंधित जांच जहां प्रभावित हो गई। वहीं हॉस्पिटल में ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए भी मरीज को परेशान होना पड़ा। सिविल सर्जन डॉ शशांक सक्सेना ने बताया कि तत्काल उज्जैन से एमसीबी बॉक्स बुलवाया गया। जिसके बाद दोपहर में व्यवस्था बहाल हो पाई। गनीमत रही इस बीच हॉस्पिटल में कोई इमरजेंसी पेशेंट भर्ती नहीं था। इस कारण अधिक परेशानी तो नहीं आई। लेकिन बिजली गुल रहने से खून, पेशाब सहित अन्य जांच नहीं हो पाई। जिसके कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा। मौसमी बीमारियों के चलते इस समय हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।