संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से किए सवाल। सांसद डॉ. सोलंकी ने अपने सवाल में पूछा कि मालवा और निमाड़ क्षेत्र में नर्मदा नदी के दोनों तरफ सतपुड़ा और विंध्याचल के पहाड़ हैं। इन क्षेत्रों में आदिवासी जिले बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के जंगलों को हरियाली से वनाच्छादित करने के लिए सरकार कोई योजना पर काम कर रही है क्या? जिसका जवाब देते हुए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब देते हुए बताया कि नर्मदा जी के क्षेत्र में भारत में ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत ये कार्य किया जाता है। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने वनाधिकार एक्ट-2006 के अंतर्गत जो चिह्नित किसान या आदिवासी भाई-बंधु बच गए हैं। जंगलों में रहने वाले क्या उनको चिह्नित करके फिर से वनाधिकार के पट्टे देने पर सरकार विचार कर रही है क्या? जिसका जवाब देते हुए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें लगातार पात्र लोगों को पट्टों का वितरण कर रही हैं जो आगे भी जारी रहेगा।। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के समय देश के करोड़ों आदिवासी भाइयों को मिले वनाधिकार पट्टों के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने देशभर के आदिवासी भाई-बहनों की और से सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।