Breaking

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में भारत का गौरव

|

16 जनवरी को मंगल पृथ्‍वी और सूर्य एक सीध में आएंगे नजर

|

दिग्विजय सिंह आज भाजपा-कांग्रेस नेताओं को दिखाएंगे फिल्म 'जंगल सत्याग्रह'

|

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को 11 गांव के नाम बदलने का एक नया रिकॉर्ड बना डाला.

|

MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ का आज शुभारंभ, 144 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, सागर मंथन जैसा योग, दुनियाभर में आएंगे 40 करोड़ श्रदालु

|

स्वर्गीय अजय कुमार लोहारिया स्मृति में बच्चों को कराया स्ल्पाहार और वृक्षारोपण किया

|

थाना गंज पुलिस ने बैतुल जिले के गंज,कोतवाली एवं मुलताई क्षेत्र के  मंदिरो में चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

|

हनुमान मंदिर से 11 किलो की प्रतिमा ले गए चोर:भैंसदेही मार्ग पर हुई वारदात, यहां पहले भी हो चुकी चोरी

|

90 साल का हुआ RBI : गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP, कम हो रही महंगाई

|

VIDEO: 'जूनियर मलिंगा' की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं, 150 की रफ्तार वाली दो यॉर्कर; चारों खाने चित्त हो गए मार्श और स्टब्स

|

जब 'हम साथ साथ हैं' के सेट से Salman Khan को उठा ले गई पुलिस, तब्बू-सैफ सहित इन पांच लोगों पर भी गिरी गाज

|

Congress: : 'यह रवैया बहुत उदार है...', SC में सिंघवी ने क्यों कही ये बात; इनकम टैक्स वसूली मामले में कांग्रेस को राहत

|

Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा

|

Post By : Bhaskar
Author : Bhaskar Views 21
'

अफसरों से बोले मंत्री प्रहलाद- 'क्या मजाक बना रखा है':फटकारते हुए कहा- हम भी केंद्र सरकार में रहकर आए हैं, ज्ञान मत दो..

मप्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को इंदौर में अफसरों पर भड़क गए। क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा कि 'क्या मज़ाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए।' वे यहीं नहीं रुके। पटेल ने कहा कि 'ऐसा डराकर चलाओगे क्या, यह सब ठीक नहीं है। बैठक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंत्री अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, श्रमिकों को अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही की शिकायत सामने आई थी। साथ ही निर्माण में देरी का मामला भी उठा तो अफसरों की दलील पर मंत्री पटेल नाराज हो गए। इमरजेंसी सेवाओं में देरी और ढीलपोल से नाराज थे मंत्री पटेल की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि निर्माण की गुणवत्ता के साथ श्रमिकों को इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही की बात उठी। इस पर उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल एक्शन लें। कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए अस्पताल और डिस्पेंसरीज चिह्नित करने में यह ध्यान रखें कि शहर के पास हो ताकि सेवाएं ठीक से मिले। तीन स्थानों पर अस्पतालों की मंजूरी मंत्री पटेल ने बताया कि गुरुवार को राज्य कर्मचारी बीमा निगम की क्षेत्रीय समिति की बैठक में जबलपुर और मंडीदीप में 100-100 बिस्तर, सतना में 30 बिस्तर के अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है। दोनों जिलों में ज़मीन चिह्नित कर ली गई हैं। साथ ही नागदा में 100 बिस्तर के अस्पताल का अधिग्रहण किया जाएगा। जाति आधारित और परिवार आधारित पार्टी चलाते हैं : पटेल संसद में जातिगत गणना पर बहस के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा, 'जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वे जाति आधारित बातें करके अपने अस्तित्व को बनाए रखती हैं। जातिगत जनगणना की बात भी उन्होंने ही की है। जब संविधान इसकी इजाजत नहीं देता, तो देखने के लिए कुछ और करने के लिए कुछ और है। वे लोग जो जातिगत जनगणना की बात करते हैं और जाति आधारित और परिवार आधारित पार्टी चलाते हैं, ऐसे लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।' एक दिन पहले भी नसीहत दी थी मंत्री पटेल बुधवार से इंदौर दौरे पर हैं। पटेल ने पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र राऊ में अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं होने, प्रशिक्षण कमरों में सीलन और परिसर में अस्वच्छता होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर उपस्थित केंन्द्र की प्रभारी उपायुक्त विकास यशोधरा कनेश को व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा था।

User Comments

Leave a comment

Related News