उज्जैन के पास नागदा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस ने घर को खंगालने के बाद भी जब आरोपी नहीं मिला, तो पुलिस फेक खबर समझकर वापस लौटने लगी। इस दौरान पुलिस को लगा की पूरा घर देख लिए लेकिन घर में रखी पलंग पेटी नहीं देखी। पुलिस ने पेटी खुलवाई, तो आरोपी उसी में छुपा मिला। घटना वीडियो भी वायरल हुआ। नागदा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो पुलिस से बचने के लिए पलंग पेटी में जा छुपा। मामला शनिवार का है। घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि नागदा मंडी थाना में पुलिस को करीब दो बजे विगत ढाई महीने से हफ्ता वसूली और मारपीट के मामले में फरार चल रहे राजीव काॅलोनी में रहने वाले आरोपी राहुल उर्फ़ काला को पकड़ने उसके घर पहुंची। पकड़ने के लिए पूरा घर पुलिस ने छान दिया, पर आरोपी घर पर नहीं मिला। इस दौरान घर की छत, किचन, वाॅशरूम, कमरे सब देख लिया, लेकिन आरोपी राहुल नहीं मिला। शक होने पर पुलिस ने पलंग पेटी को खोला, तो उसमें आरोपी कालू छिपा मिला। राहुल उर्फ कालू के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। इनमें जान से मारने की कोशिश, मारपीट, जुआ, जान से मारने की धमकी, हफ्ता वसूली जैसी धाराओं के सात मामले हैं। पुलिस को 31 अप्रैल 2024 को किए हफ्ता वसूली , जान से मारने कि धमकी और मारपीट के मामले में तलाश थी। पलंग पेटी में छुपा था पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की आरोपी घर में है। लेकिन पुलिस की लाख सर्चिंग के बाद भी वो हाथ नहीं आया। पुलिस निराश होकर थाने पर लौट ही रही थी कि उन्हें लगा कि एक बार पलंग पेटी भी देख लेना चाहिए। इसके बड़ा पलंग पेटी खोलते ही आरोपी अंदर छुपा हुआ मिल गया। दबिश में थाना प्रभारी गवरी के साथ एसआई जितेंद्र पाटीदार, दीवान यशपाल सिंह सिसोदिया, रितेश बेरिया, सुनील बैस, जवान दीपक कायस्थ की भूमिका प्रमुख रही।