श्री रणजीत हनुमान मंदिर के प्रशासक और डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौड़ के हाथों से अहिरखेड़ी स्थित सरकारी स्कूल शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को छाते वितरित किए गए। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर और श्री रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बच्चों को संबोधित कर उन्हें मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि आपको भी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और ऐसे ही बड़े अफसर बनना है तो इसके लिए खूब पढ़ाई करनी होगी। इस अवसर पर पं. दीपेश व्यास ने बताया कि मंदिर में फूलों से शृंगार तो हमेशा होता है, लेकिन बारिश के चलते इस तरह बाबा का दरबार इस तरह सजाया जाए कि उसके बाद जरूरतमंद लोगों और बच्चों को मदद मिल सके। इसी को लेकर हमने छतरियों से बाबा का दरबार सजाया और इन्हीं छतरियों का वितरण किया जा रहा है। महाप्रबंधक राजपूत, जय रणजीत भक्त मंडल के सोनू जायसवाल, सुरेश जोशी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इन्हीं करीब ढाई हजार रंगबिरंगी छतरियों से मगंलवार को रणजीत हनुमान मंदिर को सजाया गया था। इन छतरियों को जरूरतमंद लोगों और छात्र-छात्राओं में वितरित किया जा रहा है। बुधवार को भी मंदिर में आए जरूरमंद लोगों और बच्चों को छातों का वितरण किया गया था।