पिछले 24 घंटे में जिले भर में 60.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। नर्मदा सहित सहायक नदी-नालों में जल स्तर बढ़ रहा है। कई जगहों पर पुल के ऊपर पानी होने से आवागमन बाधित हुआ है।समनापुर में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। वहीं देवरगढ़ बांध की नहर क्षतिग्रस्त हो गई। पानी का जल स्तर बढ़ने से बिलगड़ा बांध का एक और गेट खोलने की तैयारी है। सूचना मिलने पर जनपद सीईओ जेसीबी लेकर पहुंचे नाली साफ कराई बुधवार से हो रही बारिश के चलते समनापुर जनपद मुख्यालय की फाॅरेस्ट कालोनी में लगभग आठ घरों में बारिश का पानी घुस गया। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ सीपी साकेत को फोन पर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सीईओ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और नाली साफ कराई। वहीं मेहदवानी ब्लाॅक में देवरगढ़ बांध की नहर बारिश के चलते फूट गई और पानी किसानों के खेत में भर गया। सुखलोडी गांव के किसान मुन्ना लाल ने बताया कि नहर में आगे पानी नहीं जा पा रहा है। लिहाजा क्षतिग्रस्त नहर का पानी मेरे खेत में भर गया जिसमें धान की फसल लगी हुई है। सुधार कार्य नहीं हुआ तो मेरा खेत नाले में तब्दील हो जाएगा। अधिकारी बोले-इंजीनियर देखने गए, जल्द कराएंगे सुधार कार्य जल संसाधन विभाग के एसडीओ अमित उइके का कहना है कि नहर में बांध का पानी नहीं जा रहा है वो बारिश का पानी है। बुधवार से ज्यादा बारिश हो रही है। आगे टर्निंग प्वाॅइंट में मिट्टी भर जाने से पानी आगे नहीं जा रहा है। इसलिए नहर क्षति ग्रस्त हुई है। इंजीनियर को भेजा है। नहर को बनवाया जाएगा। बिलगड़ा बांध का एक गेट और खोलने की तैयारी एसडीओ अमित उइके ने बताया कि बारिश अधिक होने से बिलगड़ा बांध का गेट नंबर 6 शाम साढ़े छह बजे खोला जाना है। गेट नंबर 04 पहले से ही 20 सेंटीमीटर खुला हुआ है। इन दोनों गेटों से लगभग 18 क्यूमेक पानी छोड़ा जाना है। निचले हिस्से में बसे दर्जनों गांवों को सूचना दे दी गई है कि नदी किनारे न जाए और न मवेशियों को जाने दे।