अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा का स्थापना दिवस समारोह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन 4 अगस्त को कोलार रोड स्थित विवि परिसर में होगा। संयोजक एडवोकेट एमएल राय ने बताया कि इसके पूर्व 3 अगस्त को देश के विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय संगठनों के साथ विचार गोष्ठी की जाएगी। जिसमें समाज हित में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। महासभा यह प्रयास करेगी कि समाज को एक नाम, एक लोगो, एक ध्वज के माध्यम से पहचान मिले। साथ ही समाज में दहेज प्रथा, मृत्यु भोज सहित अनेक कुप्रथाओं से मुक्ति पाने सामाजिक बंधुओं को कैसे जागरूक किया जाए, इस पर चर्चा करेंगे। महासभा के सलाहकार शंकरलाल राय ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन सम्मेलन स्थल पर किया जाएगा। 200 से ज्यादा प्रतिनिधि समाज हित में करेंगे चिंतन राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने बताया कि विचार गोष्ठी में संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले आयोजन समिति के सदस्य विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों को लेने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां प्रतिनिधियों का स्वागत फूल, मालाओं से किया जाएगा। स्मारिका “सहस्त्रदीप” का होगा लोकार्पण संयोजक एमएल राय ने बताया कि 4 अगस्त को सुबह के प्रथम सत्र में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा व शपथ ग्रहण समारोह होगा। तत्पश्चात कलचुरि समाज के विवाह योग्य युवक युवती मंच से अपना परिचय देंगे। परिचय सम्मेलन की शुरुआत में मुख्य अतिथियों द्वारा स्मारिका “सहस्त्रदीप” का लोकार्पण किया जायेगा। इस स्मारिका में 450 से अधिक बायोडाटा को प्रकाशित किया गया है। सभागार में महिलाओं, पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है इसके साथ ही महासभा ने कार्यक्रम संचालन के लिए भोजन, मंच व्यवस्था, स्वागत-सत्कार, युवक-युवती पंजीयन, परिचय, परिवहन, पार्किंग, आवास व्यवस्था, कुंडली मिलान, सहस्त्रदीप स्मारिका विक्रय इत्यादि सहित समाजजनों से सामंजस्य बिठाने व आदि व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई है।