उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के बन्ना नाला के पास कुएं में दस दिन पहले लापता युवक का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के कछरवार से लापता युवक राहुल पिता बंशीलाल रजक (23) का शव नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के करेली के पास बन्ना नाला के समीप स्थित कुएं में में मिला। जानकारी के बाद मौके पर कोतवाली, सिविल लाइन चौकी और नौरोजाबाद पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। दस दिन बाद मिला शव राहुल रजक के परिजनों ने 23 जुलाई को सिविल लाइन चौकी में राहुल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। राहुल 21 जुलाई को शाम 7 बजे घर से घर का सामान लेने के लिए निकाला था। जिसके बाद घर नहीं आया। परिजनों ने 23 जुलाई को सभी जगह पता करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 10 दिन बाद गुरुवार को नौरोजाबाद थाना के बन्ना नाला के पास स्थित कुएं में उसका शव मिला। थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कुएं में शव मिला है, घटना की जांच की जा रही है।