इंदौर के श्री वैष्णव वाणिज्य कॉलेज द्वारा 58वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स शामिल हुए। श्री वैष्णव ट्रस्ट के ट्रस्टीगणों और पदाधिकारियों ने अपने अथक परिश्रम और मार्गदर्शन द्वारा कॉलेज को शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश का अग्रणी वाणिज्य कॉलेज बनाने में अतुलनीय योगदान दिया। कॉलेज का यह लंबा सफर रात्रिकालीन कॉलेज से शुरू किया गया था। गुरुवार को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.पारितोष अवस्थी, प्रोफेसर विभोर ऐरन व कॉलेज के समस्त स्टाफ द्वारा की गई। दीप प्रज्जवलन किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.पारितोष अवस्थी ने स्टूडेंट्स व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि - हम सब विकास यात्रा के साक्षी बने, यह हमारा सौभाग्य है क्योंकि हमारी सकारात्मक सोच ही सपनों को साकार करती है। स्थापना दिवस पर स्टूडेंट्स का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधन वर्ग से श्री वैष्णव ट्रस्ट समूह के सभी ट्रस्टी, सदस्यों द्वारा कॉलेज को अपनी शुभकामनाएं दी गई। कॉलेज की डॉ.वंदना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में कॉलेज परिवार के सभी सदस्य व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।