मंडला जिले में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक 99.6 मिमी बारिश बिछिया तहसील में दर्ज की गई हैं। वहीं जिले भर में औसतन 57.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। मंडला में नर्मदा नदी का रपटा (छोटा पुल), रामनगर पुल सहित अनेक पुल डूब गए है। जिससे अनेक मार्गों से आवागमन रोक दिया गया है। मंडला में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से नगर का रपटा (छोटा पुल) डूब गया है। रामनगर में भी नर्मदा पुल के ऊपर अधिक पानी होने की वजह से मार्ग से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी प्रकार जैजम नाले में पानी अधिक होने से सिझोरा-राजो मार्ग बंद हो गया है। साथ ही चाबी झंडा टोला मार्ग की पुलिया डूबने से यह मार्ग भी बंद है। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि कल रात में मंडला और डिंडोरी जिले में काफी बारिश हुई है। इससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। मंडला में रपटा पुल के करीब ढाई फिट ऊपर से पानी जा रहा है, रामनगर पुल भी डूबा हुआ है। चाबी, बम्हनी के पास के पुल भी डूबे हुए हैं। रपटा घाट के दोनों ओर हमारी टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जिले के टिकरिया, निवास, घुघरी, बिछिया, नैनपुर, बम्हनी थानों में डीआरसी टीम सुरक्षा उपकरण के साथ तैनात है। यदि इस टीम को रेस्क्यू में परेशानी आती है तो रिजर्व में एसडीईआरएफ की टीम के 10 जवान भी तैनात हैं। इसके अतिरिक्त होमगार्ड के 20 जवानों को रिजर्व में रखा गया है।