रतलाम में तीन पूर्व 72 वर्षीय किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ रासूका की कार्रवाई की मांग संयुक्त जैन युवा संघ ने की है। गुरुवार दोपहर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से पदाधिकारी संयुक्त जैन युवा संघ व बुजुर्ग के परिजन मिले। ज्ञापन सौंप आरोपियों के अवैध मकान व दुकान से अतिक्रमण तोड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की। संयुक्त जैन युवा संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि समाज विशेष वर्ग के अपराधिक तत्वों द्वारा जैन समाज के व्यापारी एवं परिवारों को टारगेट किया जा रहा है। इनका उद्देश्य समाज के लोगों को डराना, धमकाना और वसूली करना होता है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके अवैध निर्माणों को तोड़ा जाए। अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच की जाए। ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसलिए अपराधियों पर ठोस कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में पुलिस गश्त नियमित की जाए। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रकाश लोढ़ा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, मनीष पिरोदिया, हर्ष पटवा, अमित पिरोदिया, श्रीकांत डोसी, संदीप पटवा, वीरेंद्र पोखरना, विनीत जैन, जितेंद्र छिपानी, अक्षय बोराणा आदि युवा संघ के सदस्य व परिजन मौजूद रहे। हमला कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वीडियो स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर क्षेत्र में 29 जुलाई की शाम किराना व्यापारी रमेशचंद्र पोखरना पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला हुआ था। हमला करने वाले आरोपी ने हमले का अपने साथियों से वीडियो बनवाकर 'अपुन की दादागिरी' गाने के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। हमले में बुजुर्ग के सिर पर 8 टांके आए थे। जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हमला करने वाले बदमाश रेहान (22) पिता जफ्फार खान निवासी जूनी कलालसेरी एवं वीडिया बनाने व बाइक से फरार कराने वाले बदमाश रोशन सोलंकी एवं अमन मीर को मंगलवार देर रात पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुधवार को आरोपियों को जुलुस भी निकाला था।