बीते दिनों दिल्ली के आनंद नगर इलाके में बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। इसके बाद दिल्ली में भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन बेसमेंट में चल रहे कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी आदि को बंद कर दिया गया। इसी कड़ी में अब नीमच जिला प्रशासन ने भी शहर के जामा मस्जिद के सामने स्थित जरौली ट्रेड सेंटर पर कार्रवाई की है। गुरुवार को प्रशासन की टीम दलबल के साथ ट्रेड सेंटर पर पहुंची। और यहां संचालित दुकान और ऑफिसों को खाली करने का निर्देश दिए। दरसल जरौली ट्रेड सेंटर के बेसमेंट में लंबे समय से पानी भरा हुआ है। प्रशासन 12 कई बार इस बारे में ट्रेड सेंटर के बिल्डर को पानी खाली करने के लिए कहा गया मगर नहीं किया गया। आज यानी गुरुवार को शिकायत प्रशासन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है। इसके साथ ही बेसमेंट से पानी खाली करवाने के बाद बिल्डिंग की जांच इंजीनियरों से करवा कर रिपोर्ट के आधार पर बिल्डिंग को खोला जाएगा। बिल्डिंग में बिल्डर के द्वारा अलग-अलग हिस्सों और दुकानों को अलग-अलग लोगों को बेचा गया है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ट्रेड सेंटर मे संचालित ऑफिस और दुकान के संचालक परेशान नजर आए, कई लोग जरूरी सामना निकलते भी नजर आए। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजीव मालवीय, थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मामले पर नीमच एसडीम ममता खेती ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसमेंट में पानी भरा है। यह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग है। इसे खाली करने के लिए पहले भी कहा गया था मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बेसमेंट का पानी खाली करने के बाद इसका सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा। इसके बाद इस बिल्डिंग को खोला जा सकता है।