नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. CM ने गाया...एक हजारों में मेरी बहना है:मंच से कहा-10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने यहां प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने मंच से फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है... गाना गाते हुए बहनों को राखी का उपहार दिया। उन्होंने मंच से घोषणा की कि 10 तारीख को सभी बहनों के खाते में इस बार साढ़े 12 की जगह 1500 रुपए आएंगे। साथ ही उज्जवला गैस कलेक्शन के लिए भी 40 लाख बहनों के खाते में 450 रुपए डाले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर 2. अश्विनी वैष्णव बोले- हम रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं; विपक्ष अपने गिरेबान में झांके लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों की सेफ्टी पर बात की। इस पर विपक्ष ने ताजा हादसों पर सवाल पूछा और हंगामा किया। रेल मंत्री ने कहा- हम काम करने वाले लोग हैं, रील बनाने वाले नहीं। विपक्ष पहले अपने गिरेबान में झांके। असल में शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 30 जुलाई को कहा था- रेल मंत्री अपने प्रचार में व्यस्त हैं। वे यही सोचते हैं कि कैसे मैं रेल मंत्री की जगह रील मंत्री बन जाऊं। पढ़ें पूरी खबर... 3. एमपी के 10 जिलों में भारी बारिश, भोपाल में बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में फंसी, मंडला में नदी से महिला का रेस्क्यू मध्यप्रदेश में अगस्त की शुरुआत भारी बरसात से हुई है। गुरुवार को भोपाल, रायसेन समेत 10 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी है। राजधानी में बच्चों से भरी स्कूली वैन नाले में फंस गई। उसे जेसीबी की मदद से निकाला जा सका। पुराने भोपाल में कुछ इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं। मंडला में बुढ़नेर नदी में आई बाढ़ में एक महिला फंस गई। एसडीईआरएफ ने उसका रेस्क्यू किया। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो अगले 4 दिन तक बना रहेगा। पढ़ें पूरी खबर 4. पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा मेडल, शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज जीता पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को भारत को तीसरा मेडल मिला। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। खास बात यह है कि इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं। स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. अफसरों से बोले मंत्री प्रहलाद- 'क्या मजाक बना रखा है':फटकारते हुए कहा- हम भी केंद्र सरकार में रहकर आए हैं, ज्ञान मत दो.. मप्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को इंदौर में अफसरों पर भड़क गए। क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा कि 'क्या मज़ाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए।' दरअसल, श्रमिकों को अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही की शिकायत सामने आई थी। साथ ही निर्माण में देरी का मामला भी उठा तो अफसरों की दलील पर मंत्री पटेल नाराज हो गए। पढ़ें पूरी खबर 6. SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने अपना 19 साल पुराना फैसला पलटा राज्य सरकारें अब अनुसूचित जाति, यानी SC के रिजर्वेशन में कोटे में कोटा दे सकेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने 20 साल पुराना अपना ही फैसला पलटा है। तब कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह है, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता। राज्य सरकारें अब राज्यों में अनुसूचित जातियों में शामिल अन्य जातियों को भी कोटे में कोटा दे सकेंगी। यानी अनुसूचित जातियों की जो जातियां वंचित रह गई हैं, उनके लिए कोटा बनाकर उन्हें आरक्षण दिया जा सकेगा। पढ़ें पूरी खबर... 7. इंदौर में नाबालिग को संतान माना, मां को पत्नी नहीं, महिला ने कोर्ट के फैसले को दी चुनौती; सुप्रीम कोर्ट से की शिकायत 'यह कैसा कानून है? जिसे मेरे बेटे का पिता माना, उसे मेरा पति नहीं मान रहे हैं। मंदिर में हुई शादी के पक्ष में गवाही भी कराई, लेकिन सबकुछ खारिज कर दिया गया। मुझे और मेरे बेटे को इंसाफ दिलाइए।' इंदौर के फैमिली कोर्ट के ऑर्डर को चुनौती देते हुए 40 साल की एक महिला ने ऐसी चिट्ठी 31 जुलाई को राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और महिला आयोग को भेजी है। इसमें दावा किया है कि फैमिली कोर्ट ने उसके नाबालिग बेटे को पति से भरण-पोषण दिलाया, लेकिन उसे पत्नी नहीं माना। यदि वो मेरा बेटा नहीं तो DNA जांच कराइए, दूध का दूध, पानी-का पानी हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर 8. श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, दावा- ईदगाह गर्भगृह की जमीन पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी। गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदू पक्ष की ओर से दायर 18 याचिकाएं एक साथ सुनी जाएंगी। हिंदू पक्ष की ओर से यह दावा करते हुए याचिकाएं डाली गईं थी कि शाही ईदगाह का ढाई एकड़ का एरिया मस्जिद नहीं है। वह भगवान कृष्ण का गर्भगृह है। पढ़ें पूरी खबर... 9. ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI और युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा ग्वालियर में गुरुवार को जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर NSUI और युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। वे जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध B.Ed कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े और BBA सहित अन्य संकायों में विद्यार्थियों के लिए सीटें बढ़ाए जाने की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे थे। जब छात्र नेताओं ने पुलिस के बैरिकेड्स पर चढ़कर जीवाजी यूनिवर्सिटी में अंदर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको खदेड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर 10. इजराइली हमले में हमास मिलिट्री चीफ दाइफ मारा गया; हमास नेताओं में सिर्फ सिनवार बचा इजराइली सेना ने गुरुवार को दावा किया है कि उसके हमले में हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ मारा जा चुका है। यह हमला 13 जुलाई को किया गया था। हमास के 3 बड़े लीडरों में अब सिर्फ गाजा का चीफ याह्या सिनवार बचा है। एक दिन पहले पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह की मौत की जानकारी सामने आई थी। वह अब दाइफ भी मारा गया है। पढ़ें पूरी खबर...