Breaking

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में भारत का गौरव

|

16 जनवरी को मंगल पृथ्‍वी और सूर्य एक सीध में आएंगे नजर

|

दिग्विजय सिंह आज भाजपा-कांग्रेस नेताओं को दिखाएंगे फिल्म 'जंगल सत्याग्रह'

|

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को 11 गांव के नाम बदलने का एक नया रिकॉर्ड बना डाला.

|

MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ का आज शुभारंभ, 144 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, सागर मंथन जैसा योग, दुनियाभर में आएंगे 40 करोड़ श्रदालु

|

स्वर्गीय अजय कुमार लोहारिया स्मृति में बच्चों को कराया स्ल्पाहार और वृक्षारोपण किया

|

थाना गंज पुलिस ने बैतुल जिले के गंज,कोतवाली एवं मुलताई क्षेत्र के  मंदिरो में चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

|

हनुमान मंदिर से 11 किलो की प्रतिमा ले गए चोर:भैंसदेही मार्ग पर हुई वारदात, यहां पहले भी हो चुकी चोरी

|

90 साल का हुआ RBI : गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP, कम हो रही महंगाई

|

VIDEO: 'जूनियर मलिंगा' की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं, 150 की रफ्तार वाली दो यॉर्कर; चारों खाने चित्त हो गए मार्श और स्टब्स

|

जब 'हम साथ साथ हैं' के सेट से Salman Khan को उठा ले गई पुलिस, तब्बू-सैफ सहित इन पांच लोगों पर भी गिरी गाज

|

Congress: : 'यह रवैया बहुत उदार है...', SC में सिंघवी ने क्यों कही ये बात; इनकम टैक्स वसूली मामले में कांग्रेस को राहत

|

Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा

|

Post By : Bhaskar
Author : Bhaskar Views 40
'

सिवनी मेडिकल कॉलेज को मिली 50 सीटों की मंजूरी:14 अगस्त से होगी काउंसलिंग, सेकेंड फेज की चल रही प्रक्रिया

सिवनी मेडिकल कॉलेज की नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने मान्यता जारी कर दी है। कॉलेज में बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी (एमबीबीएस) की 50 सीटों को मंजूरी दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने पहले एमबीबीएस की 150 सीटों पर अनुमति मांगी थी। बाद में फैकल्टी की कमी को देखते हुए 100 सीटों के लिए फिर से एनएमसी में मान्यता का आवेदन भेजा गया था। जिसके बाद एनएमसी ने सिवनी मेडिकल कॉलेज को एमवीवीएस की 50 सीटों के साथ मान्यता जारी कर दी है। साथ ही मान्यता से जुड़ी कार्रवाई को पूरा करने आवश्यक दस्तावेज बुलाए हैं। 14 अगस्त से होगी काउंसलिंग जानकारी के अनुसार 14 अगस्त से नीट यूजी 2024 में सफल छात्रों की काउंसिलिंग प्रारंभ हो रही हैं। जिसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए सिवनी मेडिकल कॉलेज का विकल्प खुल जाएगा। वहीं सिवनी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी बढ़ाने की कवायद अब भी जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि काउंसिलिंग पूरी होने तक सिवनी मेडिकल में फैकल्टी की संख्या बढ़ जाएगी। सिवनी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी यड़ने से गंभीर रोगियों के इलाज में अस्पताल प्रबंधन को मदद मिलेगी। सिवनी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय चरण का कार्य होना अभी बाकी है। ऐसे में प्रैक्टिकल व ऑपरेशन जिला अस्पताल में कराए जाएंगे। गंभीर रोगों का होगा इलाज सिवनी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के रूप में विशेषज्ञ डॉक्टर होने से जिला अस्पताल में आए दिन गंभीर मामले नागपुर-जबलपुर रेफर होने के मामलों में कमी आएगी। गंभीर मामलों में मेडिकल में मौजूद डॉक्टरों की सेवाएं मिलने से जिले वासियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। साथ ही महानगरों पर निर्भरता में कमी आएगी। एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों की प्रथम वर्ष में तीन विषय एनाटामी, फिजियोलाजी व बागीकैमिस्ट्री पढ़ाया जाएगा। काउंसिलिंग पूरी होने तक बढ़ जाएगी फैकल्टी सिवनी चिकित्सा महाविद्यालय में फिलहाल फैकल्टी की संख्या 35 से बढ़कर 40 हो गई है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने तक फैकल्टी की संख्या बढ़ाकर 60 से 70 करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फैकल्टी के लिए मप्र सरकार की ओर से भर्ती की जा रही है। यह भी संभावना है कि फैकल्टी बढ़ने पर बाद में सिवनी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या एनएमसी बढ़ा सकता है। सरकार ने मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए बजट आवंटित किया है। मेडिकल कॉलेज की मान्यता में फैकल्टी की कमी सबसे बड़ा अडंगा साबित हो रही थी। एनएमसी टीम ने किया था निरीक्षण बीते माह 24 जून को सिवनी कॉलेज भवन का दिल्ली से आई एनएमसी टीम ने निरीक्षण किया था। फैकल्टी की कमी को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने सीट घटाते हुए। दोबारा नये सिरे से प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा था। सेकेंड फेज की चल रही प्रक्रिया सिवनी मेडिकल कॉलेज के फेज-1 में 328 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यहां मेडिकल कॉलेज भवन सहित अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं। इसमें 8-8 मंजिला गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल, 8 मंजिला गूजी हॉस्टल, होन बंगला, लेक्चरर रूम, लाइब्रेरी, खेल परिसर व व्यवसायिक सेंटर शामिल हैं। मेडिकल परिसर में बैंक, पोस्ट आफिस, जनरल स्टोर, एटीएम आदि की सुविधा उपलब्ध कराने आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। फेज-2 का निर्माण केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि से होगा, इसके बाद मेडिकल कॉलेज में मरीजों की चिकित्सा सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो सकेगी। 700 करोड़ से मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तर के नवीन अस्पताल भवन, उपकरण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इसकी स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल कॉलेज सिवनी के डीन परवेज अहमद सिद्दिकी का कहना है कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने सिवनी मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों के लिए मान्यता जारी कर दी है। फैकल्टी के पदों को भरने का प्रयास शासन स्तर पर निरंतर जारी है। फिलहाल 40 फैकल्टी सिवनी मेडिकल को मिल चुकी हैं। इसे बढ़ाकर 60 से 70 करने का प्रयास किया जा रहा है। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन का कहना है की सिवनी वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। फैकल्टी की संख्या बढ़ने पर एमबीबीएस की सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ की ओर से सभी तरह के ऑपरेशन और प्रैक्टिकल जिला अस्पताल में किए जाएंगे। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। गंभीर रोगियों को जिले में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

User Comments

Leave a comment

Related News