1 से 10 अगस्त तक जिला पेंशन कार्यालय में विशेष पेंशन शिविर लगाया जा रहा है। 31 जुलाई तक रिटायर्ड हुए कर्मचारियों अधिकारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करना है। प्रोविजनल पेंशन के पात्र कर्मचारियों के केस का परीक्षण कर डीडीओ को भेजा जाएगा। जिला पेंशन अधिकारी दुर्गेश हजारिया ने बताया कि 31 जुलाई तक रिटायर्ड हुए 30 कर्मचारियों के प्रकरण है। जिनमें 10 प्रकरणों की जानकारी संबंधित विभाग से नहीं आई है और 20 प्रकरणों में दस्तावेजों की पूर्ति के लिए विभागों के पास भेजा गया है। 23 कर्मचारियों, अधिकारियों के प्रकरण कोर्ट में चल रहे है और 8 की विभागीय जांच चल रही है। इन प्रकरणों की जांच पेंशन नियम 64 के तहत कर डीडीओ कार्यालय को भेजी जाएगी कि प्रोविजनल पेंशन के हकदार है या नहीं। प्रोविजनल पेंशन केवल जीवित कर्मचारी अधिकारी को ही दी जानी है।