शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपने दोस्त के घर रात्रि में रुके एक 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक का दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। फिजिकल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया हैं। घर से गिर्राज जी की परिक्रमा जाने की कहकर निकला था जानकारी के मुताबिक कमलागंज की सुभाष कालोनी का रहने वाला 24 वर्षीय राज कुलश्रेठ पुत्र मदन कुलश्रेष्ठ इंदौर में रहकर किसी कंपनी के जॉब करता था। राज के साथ उसके माता-पिता भी रहने चले जाते थे। दो दिन पहले राज अपने माता-पिता के साथ शिवपुरी आया था। बताया गया है कि बुधवार को राज ने अपने घर दोस्तों के साथ गिर्राज जी परिक्रमा लगाने जाने की बात कही थी। बुधवार की शाम शाम वह गिर्राजजी जाने की कहकर निकला था। हालांकि, आज यानी शुक्रवार की सुबह उसकी मौत की ख़बर घर पहुंची थी। परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें राज मृत अवस्था में मिला था। दोस्त बोला- नशे के हाल में घर आया था, रात भी रुका था बताया गया हैं कि राज कुलश्रेष्ठ की दोस्ती वार्ड- 31 हाउसिंग वॉर्ड कालोनी के रहने वाले चंदेरी में पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई राम कुमार वर्मा के बेटे हरेंद्र सिंह कुलश्रेष्ठ से थी। हरेंद्र सिंह वर्मा का कहना हैं कि राज रात में उसके घर आया था। उसने रात घर रुकने की बात कही थी। उसने राज को रात में घर रोक लिया था। इसके बाद हम दोनों ने एक मूवी की सीरीज देखी थी और कुछ बिस्किट खाकर सो गए थे। सुबह जब राज को उठाया तो वह नहीं उठा था। सुबह 10 बजे वह राज को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना हैं कि युवक की संदिग्ध मौत हुई हैं। मर्ग कायम कर पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण पता चल सकेगा साथ ही मामले में परिजन सहित उसके दोस्त के बयान भी लिए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही हैं।