'
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड बना डाला. यह रिकॉर्ड है एक साथ 11 गांव के नाम बदलने का. दरअसल, सीएम मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले में थे, जहां उनसे कई गांवों के नाम बदलने की मांग की गई और उन्होंने मंच से ही 11 गांव के नाम बदल दिए. रविवार को 11 ऐसे गांव जिनका नाम मुस्लिम समाज के नाम पर था, उन्हें बदलकर हिंदू नाम कर दिया गया है. मोहम्मदपुर मछनाई- मोहनपुर ढाबला हुसैनपुर– ढाबला राम मोहम्मदपुर पवाड़िया– रामपुर पवाड़िया खजूरी अलाहदाद– खजूरी राम हाजीपुर– हीरापुर गांव निपानिया हिसामुद्दीन– निपानिया देव रीछड़ी मुरादाबाद– रिछड़ी खलीलपुर- रामपुर घट्टी मुख्तयारपुर- घट्टी ऊंचोद– ऊंचावद शेखपुर बोंगी- अवधपुरी